Translate

Saturday, July 28, 2018

बण्डा पुलिस महिलाओं पर कर रही अत्याचार, व झूठे मुकदमे में फंसाने में माहिर

बण्डा, शाहजहाँपुर।।उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ महिलाओं को कड़ी से कड़ी सुरक्षा देने की बात कह रही है और दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन के अधिकारी उन पर अत्याचार करने में जुटे हुए हैं। थाना बंडा क्षेत्र के गांव ढका घनश्याम की रहने वाली सुनीता देवी ने तहरीर देकर बताया कि गांव के  कुछ दबंग लोगों ने उसके घर में उसे  उसकी मां, बहन, व भाई को जमकर पीटा। यह घटना 23- 07- 18 को अमरूद तोड़ने से मना करने पर हुई थी और सुनीता देवी ने उसी दिन थाना परिसर बंडा में एक तहरीर दी थी लेकिन तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और उसके द्वारा दी गई तहरीर ही गायब कर दी । जब दबंगों ने उसकी मां,बहन को दोबारा धमकाया तब वह दोबारा थाना परिसर बंडा  को आई उसने बताया कि दबंग लोग मुझे बार बार धमकी दे रहे हैं । हल्का दरोगा आरिफ ने उसे व उसके परिवार वालों को ही डांटा फटकारा और बुरा भला कहा कि तुम ही लोगों ने उनको पीटा है । तब प्रार्थनी सुनीता देवी ने थाना अध्यक्ष को इस घटना की सारी जानकारी  दी और थाना अध्यक्ष ने दोबारा तहरी लाने को कहा । प्रार्थनी ने 26 - 07 - 2018 को दोबारा तहरीर दी लेकिन थाना अध्यक्ष ने भी उसकी किसी प्रकार से बात नहीं सुनी । तब तक हल्का दरोगा ने दबंगों की तरफ से सुनीता देवी उसकी मां, बहन, व भाई के ऊपर एनसीआर दर्ज कर दी ।  जब उसे पता चला कि मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया तो वह तीसरी बार थाना परिसर बंडा आई और थाना अध्यक्ष से कहा मेरे खिलाफ ही मुकदमा लिख दिया गया है थाना अध्यक्ष ने कहा कि तुमने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है और तुम ही लोग दोषी हो और उन लोगों को तुमने मारा पीटा है । आज फिर से सुनीता ने तीसरी बार तहरीर दी है और सुनीता व  उसकी मां, बहन से कहा तुम लोगों को जेल भेज देंगे । 5 दिन से लगातार चक्कर काटने के बावजूद भी नहीं मिला न्याय । क्या इसी तरह से  दबंगों की  चलेगी दबंगई ? क्या बंडा पुलिस इसी तरह से महिलाओं को न्याय दिलाएगी ?

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: