रजिस्टर में हाजिरी नदारद शिक्षक भटकते छात्र
बरहन,आगरा।। ब्लॉक एत्मादपुर के थाना बरन क्षेत्र के गांव चमरौला में स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बीएसए आगरा के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।..यहां के शिक्षक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते।. ग्रामीणों के मुताबिक यहां का विद्यालय सरकारी समय आठ पर न खुलकर करीब नो बजे शिक्षक अपनी हाजिरी देने विद्यालय में आते हैं। रजिस्टर में हाजिरी नदारद शिक्षक भटकते छात्र तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं किस तरह से स्कूली बच्चे विद्यालय के गेट पर लगा ताला खुलने का इंतजार कर रहे हैं।.लेकिन ठीक समय पर विद्यालय का गेट खुलना तो दूर शिक्षक भी नहीं आते स्कूली छात्रों ने बताया कि यह कोई नया नहीं है यहां तो कभी कभी इसी तरह गेट पर खड़े होकर घंटों इंतजार करते रहते हैं।.और इंतजार करते-करते हम घर वापस चले जाते हैं। लेकिन स्कूल का ताला नहीं खुलता शिक्षक अपनी मनमानी से नो दस बजे बजे विद्यालय का ताला खोलते हैं। ग्रामीण प्रदीप कुमार पवन शर्मा से बच्चों के मिड डे मील के बारे में पूछने पर बताया कि साहब मिड डे मील तो बच्चों का तब बनेगा जब शिक्षक समय पर विद्यालय में आएंगे।बच्चों को एक बजे खाना दिया जाता है। जब विद्यालय का छुट्टी का समय होता है क्या बच्चे यहां महज खाना खाने के लिए आते हैं या शिक्षा ग्रहण करने के लिए। अगर शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं तो फिर यहां शिक्षक समय पर क्यों नहीं आते।आपको यह भी अवगत करा दें कि कुछ दिनों पहले बीएसए आगरा ने एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि विद्यालय के सभी शिक्षक प्रार्थना में शामिल होंगे। और बच्चों के साथ सेल्फी लेकर बीएसए आगरा को तुरंत भेजेंगे।.लेकिन इन तस्वीरों से तो ऐसा ही लगता नहीं है कि बीएसए आगरा के आदेशों का अनुपालन किया गया है। शायद बीएसए आगरा की मिलीभगत से ही नहीं हो रहा है। क्योंकि यदि बीएसए आगरा अपने आदेश का पालन करवाने के लिए सजग थे। तो पिछले कई दिनों से इस विद्यालय की स्थिति पर उन्होंने ध्यान क्यों नहीं दिया। क्या इस विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बीएसए आगरा को सेल्फी प्राप्त नहीं हुई थी। यदि प्राप्त नहीं हुई थी तो फिर कार्यवाही क्यों नहीं की।ये बड़ा सवाल अपने जवाब का इंतजार कर रहा है। अब देखना यह है कि बीएसए अधिकारी ऐसे लापरवाह और गैर जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे आने वाला समय ही बताएगा।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment