Translate

Tuesday, July 24, 2018

श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल मे पूर्व केन्द्रीय मन्त्री जितिन प्रसाद की माता का आगवन सुनिश्चित

लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी तहसील के अन्तर्गत शाहदेवा श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल मे पूर्व सरकार मे मन्त्री व सांसद पद पर रहे जितिन प्रसाद की माता श्रीमती कामता देवी का आगवन कल 25 जुलाई को साय 4:30 पर हो रहा है जिनके आगवन पर क्षेत्रवासी कॉग्रेसीयो मे काफी उत्सह नजर आ रहा है। पूर्व सरकार मे कुशल विकास कार्य के लिए जाने-जाने वाले युवा नेत जितिन प्रसाद ने यह संदेश अपने चहेंतो को दिया है।

लखीमपुर खीरी से शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: