लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी तहसील के अन्तर्गत शाहदेवा श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल मे पूर्व सरकार मे मन्त्री व सांसद पद पर रहे जितिन प्रसाद की माता श्रीमती कामता देवी का आगवन कल 25 जुलाई को साय 4:30 पर हो रहा है जिनके आगवन पर क्षेत्रवासी कॉग्रेसीयो मे काफी उत्सह नजर आ रहा है। पूर्व सरकार मे कुशल विकास कार्य के लिए जाने-जाने वाले युवा नेत जितिन प्रसाद ने यह संदेश अपने चहेंतो को दिया है।
लखीमपुर खीरी से शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment