Translate

Sunday, July 29, 2018

जागेश्वर बाबा मन्दिर प्रांगण में वृक्षा रोपण कर स्वच्छता व हरियाली का लिया संकल्प

उन्नाव।। हिन्दू जागरण मंच के  द्वारा लगातार चलाया जा वृक्षा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण ,स्वच्छता  मुक्त का संकल्प मंच के कार्यकर्ताओ द्वारा लिया गया। इस अवसर पर मंच के अजगैन अध्यक्ष  आकाश तिवारी हिंदू, उपाध्यक्ष राजपाल सिह ,बउवा साहू, ऱवी, अंकित चाैरसिया , गौरव मिश्रा , प्रबल प्रताप सिंह , बिरजू चाैरसिया , अंकित विमल, शिव नरायण ,विकास सिंह आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: