Translate

Tuesday, July 24, 2018

सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी बीजेपी पार्षद, किया रोड जाम

आगरा ।। वैसे तो सरकार विकास के दावे करती है  लेकिन धरातल पर नजर पड़ती है तो  दावों की पोल अपने ही खोलते  नजर आते हैं  ऐसा ही नजारा बोदला लोहा मंडी रोड पर देखने को मिला जहां सरकार की दावों की पोल भाजपा की ही पार्षद सुषमा जैन ने जनता के बीच खोल के रख दी यह जब है  जब सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आगरा के करीबी शहर एटा हाथरस में भ्रमण किया और सबका साथ सबका विकास की  तह  पर करोड़ों रुपए  विकास कार्यों में लगाकर मिशन 2019 की तैयारी में लगे हुए हैं और अधिकारियों को महंतो को मिशन पूरा करने  का  जिम्मा सौंपा लेकिन उनके ही महेंद्र मिशन 2019 को  पलीता लगाने में  लगे हुए हैं  आगरा शहर बीजेपी का गढ़ माना जाता है जहां सांसद से लेकर  विधायक मंत्री तक बीजेपी के हैं और तो और प्रदेश की सत्ता पर भी  बीजेपी ही काबिज है, ऐसे में आगरा में पैदा हुए जल संकट पर बीजेपी के पार्षद अपनी ही सरकार के खिलाफ महिलाओं और समर्थको के साथ धरने पर बैठ गई  शहर में कई दिनों से जल संकट गहराया हुआ है, पानी की आपूर्ति का शेड्यूल बनने के बावजूद भी कई इलाकों में पानी नहीं  मिल रहा है. क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मंगलवार को आवास विकास पश्चिम वार्ड 75  की पार्षद सुषमा जैन अपने समर्थकों   के साथ बोदला लोहा मंडी मार्ग पर धरना दिया. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में गंदगी सीवर  आदि  अनेकों समस्याएं हैं जिन समस्याओं  के समाधान के साथ साथ पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की बीजेपी पार्षद शहरी जनता का कहना है कि निगम  और प्रशासन की मेहरबानियों के कारण  गलियों में गंदगी का सम्राट  लगा हुआ है  सीवर का पानी  सड़कों पर बह रहा है   सीवर और नाली का पानी घरों में  पहुंच रहा है  जिसे खाने पीने की चीजे  खराब हो रही है लोगो को काफी परेशानियों  का सामना करना पड़ रहा है अनेकों बार  नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी नतीजा  जस का तस  है क्षेत्र में  सफाई  और पानी  की उचित व्यवस्था ना होने के कारण मची हाहाकार के लिए प्रशासन जिम्मेदार है।पानी की इतनी किल्लत होने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों के कानों तक जू तक नहीं रेंग रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है प्रशासन ने कागजों में विकास दर्शाकर विकास के पैसों का बंदर बांट कर लिया है जिस वजह से धरातल पर विकास दिखाई नहीं दे रहा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: