Translate

Wednesday, July 25, 2018

किसानों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया : सपा नेता राकेश यादव

आगरा ।। जनपद के रहन कलां एत्मादपुर टोल प्लाजा के पास किसानों द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना को संबोधित करते हुए सपा नेता राकेश यादव ने कहा किसानों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा हमारी समाजवादी पार्टी  किसानों के लिए समर्थन करती है। हम लड़ाई को दिल्ली और लखनऊ तक क्यों नही लड़नी पड़े किसान हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है। जब हमारा किसान खुशहाल होगा तब देश खुशहाल होगा तब देश तरक्की करेगा मनोहरपुर रायपुर रहन कलां घड़ी संपत्ति दलेलनगर घड़ी जगन्नाथ गदपुरा आदि गांव की जमीन अधिग्रहण गई थी उसका आज तक न तो कोई मुआवजा मिला है। खतौनी मै से नाम हटा दिए गए है। या तो मुआवजा दिया जाए या किसानों के नाम खतौनी में चढ़ाए जाएं टोल किसानों के लिए मुक्त किया जाए। पूर्व बसपा विधायक डॉ धर्मपाल सिंह, सपा नेता राकेश यादव, यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष विपिन यादव,सपा नेता सोमवीर यादव, सौरव, गौरव आदि धरने मे मौजूद।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: