Translate

Friday, July 27, 2018

जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने सभी संभंधित अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

फिरोजाबाद।। जनपद में 27 जुलाई को सभी केंद्र व्यवस्थापक और अधिकारी पूरी पारदर्शिता एवं आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराते हुए टीजीटी की परीक्षा सम्पन्न कराएं।  अभ्यर्थीयों को अनुसविधा न हो और परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की रिकार्डिंग एवं वीडियोग्राफी कराई जाए। सभी केंद्र व्यवस्थापक पर्यवेक्षकों एवं ड्यूटी में लगे स्टाफ को भली भांति नियमों को समझा दें जिससे परीक्षा के दौरान कोई समस्या न हो।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 29 जुलाई को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीजीटी परीक्षा की तैयारियों की बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में दिए। उन्होंने बताया की इस परीक्षा में जनपद में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं जिनमे कुल 10138 महिला अभ्यर्थी परीक्षा देंगीं। जनपद में परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर एक एक कुल 22 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं।परीक्षा को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु लोक सेवा आयोग की ओर से एक समन्वीय पर्यवेक्षक एवं 2 समीक्षा अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया की प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ महिला पुलिस के साथ साथ एंटी रोमियो एस्कार्ट तैनात रहेगा तथा प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहेंगे।  उन्होंने बताया की सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया की वीडियो कैमरा और सीसीटीवी द्वारा रिकार्डिंग भी कराई जायेगी और इसे आयोग से आये पर्यवेक्षकों के माध्यम से आयोग को परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद भेजा जाएगा।जिलाधिकारी ने बताया की आयोग से जारी निर्देशों में इस बार व्यवस्था की गयी है कि यदि किसी अभ्यर्थी के पास ई-प्रवेश पत्र हो किन्तु सम्बंधित केंद्र की रोल लिस्ट में नाम अथवा अनुक्रमांक न हो तो उनसे निर्धारित प्रारूप पर अंडरटेकिंग लेते हुए उनके रिस्क पर औपबंधिक प्रवेश दिया जा सकेगा।इसी प्रकार यदि उसके पर ई-प्रवेश पत्र न हो और केंद्र की रोल लिस्ट में नाम हो तो भी उसके रिस्क पर अंडरटेकिंग लेकर एवं एक अभिप्रमाणित फोटो जो किसी राजपत्रित अधिकारी अथवा किसी राजकीय शिक्षण संस्था के प्रधान या विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित हो प्राप्त कर कर अंडरटेकिंग पर चस्पा कर प्रवेश दिया जा सकेगा। अंडरटेडिंग पर अभ्यर्थी द्वारा यह भी उल्लिखित किया जाएगा कि वह अपने जोखिम पर परीक्षा दे रहे हैं और उन्हें इस विषय में आयोग का निर्णय मान्य होगा। जिलाधिकारी ने बैठक में आये सभी केंद्र व्यवस्थापकों, प्राचार्यों को निर्देश दिए कि परीक्षा हेतु सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण कर लें। उनके द्वारा यह भी समय से सुनिश्चित कर लिया जाए कि सीसीटीवी कैमरा ठीक हैं और वीडियो रिकार्डिंग किये जाने की भी समुचित व्यवस्था है। अभयर्थी अपने साथ कोई भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण यथा कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाईल फोन, कैलकुलेटर युक्त घडी आदि तथा सादे कागज, नोट्स, पत्रिकाएं, खाद्य सामग्री गुटखा आदि लेकर परीक्षा कक्ष में न जाए इसके लिए समुचित चेकिंग की भी व्यवस्था कर ली जाए। महिला अभ्यर्थियों की चेकिंग के लिए पर्याप्त संख्या में महिला स्टाफ तैनात किया जाए तथा अभ्यर्थियों से सामान को जमा कराये जाने की टोकन युक्त समुचित व्यवस्था की जाए एवं उनसे इसके लिए कोई शुल्क अलग से न लिया जाए। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वह दिए गए दायित्वों को समय से पूर्ण कर लें एवं परीक्षा केंद्र तक आने जाने के रास्ते में कोई रुकावट न हो यह भी सुनिश्चित कर लें। स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर अनुशासन का विशेष ध्यान रखेंगे और परीक्षा केंद्र पर कोई भी अव्यस्था न होने पाए इसके लिए सभी व्यवस्थाएं केंद्र के स्टाफ के साथ मिलकर समय से पूर्ण कर लेंगें।बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल ने आयोग से प्राप्त निर्देशों को विस्तृत रूप से बताते इसी के अनुसार परीक्षा की प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान लोक सेवा आयोग से आये समन्वीय पर्यवेक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि उनके द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर लगातार व्यवथाएं देखी जा रही हैं। बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह, डीआईओएस रितु गोयल, लोक सेवा आयोग से नियुक्त समन्वीय पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार, समीक्षा अधिकारी ओम प्रकाश एवं मेवा लाल सहित सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सभी सम्बंधित परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक एवं प्राचार्य मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: