Translate

Wednesday, July 25, 2018

प्ले स्कूल संचालिका की सड़क हादसे मे मौत

आगरा । मंगलवार को अलग-अगल स्थानों पर हुए सड़क हादसों में स्कूल संचालिकास समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक्टिवा पर जा रही स्कूल संचालिका को केके नगर के पास ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं मांगरौल में कार डिवाइडर से टकराने से प्रधान के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केके नगर सिकन्दरा निवासी भावना (25) पत्नी प्रियांक स्कूल संचालक हैं। इनका दयालबाग में प्लेगु्रप स्कूल है। उसकी ऑपनिंग मई में की गई थी। रोजाना की भांति वह मंगलवार सुबह आठ बजे एक्टिवा से दयालबाग स्कूल जा रही थी। घर से कुछ दूरी पर पहुंची थी कि पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पर सिकन्दरा पुलिस पहुंच गई। पुलिस उन्हें लेकर एसएन अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरा ने बताया मृतका के परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वह भाग गया है। तलाश की जा रही है। दूसरी घटना मलपुरा के गांव मांगरौल पर हुई जहां गांव विषैरा कागारौल निवासी राधेश्याम ग्राम प्रधान हैं। उनका दूसरा मकान सैनिक विहार सदर में है। सोमवार की रात करीब 10 उनका 36 वर्षीय बेटा उदयवीर सिंह कार से गांव विषैरा जा रहा था। गांव मांगरौल से निकलते समय कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई और उदयवीर कार के नीचे दब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला और घायल हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जहां पुलिस ने पंचानामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: