Translate

Saturday, July 28, 2018

पंचायत नगला स्वरूप स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान, सर्वेक्षक तथा पर्वेक्षक के तत्वावधान में खुली बैठक आयोजित

एत्मादपुर,आगरा।। विकास खण्ड एत्मादपुर के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्राम प्रधान, सर्वेक्षक तथा पर्वेक्षक के तत्वावधान में खुली बैठक आयोजित की गयी जिसमें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया।जानकारी के मुताबिक शासन द्वारा निर्धारित 22 से 28 जुलाई तक ग्राम पंचायतो में चलने वाली खुली बैठक में केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक कर उन्हें पात्रता के आधार पर लाभ दिलाने की मंशा शासन की है। शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को ग्राम पंचायत नगला स्वरूप मे  ग्राम विकास अधिकारी गौरव पाठक सर्वेक्षण सहायक ज्ञानचन्द्र , प्रधान श्यामो देवी के दिशा निर्देशन मे उक्त ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणो को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण, दिव्यांगजन पेंशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन, उज्ज्वला गैस योजना,राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दी०द०उ० योजना के अन्तर्गत विद्युत हीन गाँवों में विद्युत कनेक्शन पहुँचाना तथा केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना के अन्तर्गत मुफ्त विद्युत कनेक्शन, अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्ड बनवाने सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: