Translate

Sunday, July 29, 2018

पत्रकार ने अपनी मुहिम को बढ़ाया आगे, तो लोगों ने खुले दिल से की सराहना

आगरा।। पत्रकार अर्जुन रौतेला ने आज अपने पुत्र आयुष रौतेला की सातवीं वर्षगाँठ पर अपने पर्यावरण बचाओं, पृथ्वी बचाओं अभियान को और तेजगति प्रदान की। अर्जुन रौतेला ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा वाले परम् पूज्नीय पिता जी डॉ० एमएसजी के वचनों (हर खुशी के मौके पर एक पेड़ लगाओ) पर अमल करते हुए मेरे जितने भी मिलने वाले या चाहने वालो का जन्मदिन आता है तो उस दिन हम एक पेड़ तो अवश्य ही रोपित करते इसी के तहत आज अपने पुत्र आयुष रौतेला के जन्मदिन पर सात वृक्षों से मन्दिर परिसर को सजाया गया। कार्यक्रम संयोजक अर्जुन रौतेला एवं बिशम्भर सिंह बघेल ने कहा कि आज के बढ़ते हुए तापमान से बचना है तो हमको सभी शुभवसरों पर फालतू के खर्चों में कटौती करते हुए एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। धर्मेंद्र सिंह, भानू प्रताप सिंह बघेल, विष्णु कुमार बघेल, लक्ष्मण सिंह, सुनील कुमार आदि ने भी उपहार स्वरूप एक एक पौधा भेंट किया। अंत मे वरिष्ठ समाजसेवी एवं कैला देवी हॉस्पिटल के निदेशक भूरी सिंह बघेल उर्फ़ सागर भैय्या जी ने जन्मदिन की सौगात एक मोटरसाइकिल देकर दी। राजवीर सिंह, विजय सिंह बघेल, श्यामबाबू बघेल, हरिप्रसाद आदि ने मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर तरुण कुमार उर्फ टी०के०, मनोज सागर, सुनील रौतेला, डीके नेता जी आदि मौजूद रहे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: