आगरा।। प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में घटिया क्वालिटी की पॉलीथिन की बिक्री, भंडारण व उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया। पंद्रह दिन पहले से ही बाकायदा अभियान चलाकर अफसरों ने इस संबंध में दुकानदारों, व्यापारियों व आम जनों को इस निर्णय की जानकारी दी। इसके अलावा इस्तेमाल करने पर जुर्माने व जेल भेजने जैसी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इतनी कवायद के बावजूद भी पॉलीथिन बंदी का अभियान टॉय-टॉय फिस्स हो गया। जिले में कहीं भी इस प्रतिबंध का असर नहीं दिखा। बाजारों में लोग धड़ल्ले से पॉलिथीन का उपयोग कर रहे हैं।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment