Translate

Thursday, July 19, 2018

भव्य एवं श्रद्धा के साथ जगन्नाथ यात्रा निकाली गयी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर के बैकुंठपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से उत्कल समाज द्वारा 17 वी रथ यात्रा निकाली गई । जो कि जगन्नाथ मंदिर से होते हुए कल्याणपुर बैरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर तक पैदल चलकर रथ की रस्सी से खींचते हुए  भक्त गण लेकर गए l मान्यता के अनुसार प्रभु श्री जगन्नाथ आषाढ़ महीने की द्वितीया को मंदिर से अपनी मौसी के घर जाते हैं जहां वे दसमी तक निवास करते हैं । और बाहुड़ा दशमी को पुन्हःअपने मंदिर को  प्रस्थान करते हैं। इसी पुराने रोहित को कल्याणपुर बिठूर रोड बैकुंठपुर में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भी किया गया रिवाज के मुताबिक इस दिन भक्तगण मंदिर में राजा को सम्मान पूर्वक आमंत्रण करते हैं राजा भक्तों की तरफ से श्री श्री महा प्रभु को प्रणाम करके रश्मि ले जाने की अनुमति मांगते हैं आज राजा के रूप में एस एस दास  रथ के आगे झाड़ू लगाते हुए चल रहे थे l रथ यात्रा निकाले जाने से पूर्व भगवान के श्री विग्रह का पूजन अर्चन कर श्रृंगार किया गया महाभिषेक  उपरांत आए हुए भक्तों को महा प्रसाद वितरित किया गया l कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व मंडलायुक्त पी के मोहंती निवर्तमान मंडलायुक्त रवि मल गणेश दास विजय पांडा डॉ स्वरूप मोहंती द्वारिका प्रसाद पाल सोमेंद्र वारिस जगदीश सारंगी डॉक्टर सिद्धार्थ पांण्डे कुल मणि नायक मीडिया प्रभारी पम्मी गोस्वामी प्रमुख रूप से मौजूद थे रथ यात्रा के दौरान सिंहपुर चौराहे पर न्यू कानपुर सिटी सिंहपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में बैकुंठपुर बिठूर रोड से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा के भव्य स्वागत में श्रद्धालुओं के लिए  सेवार्थ पानी वितरण की व्यवस्था की गई जिसमें महामंत्री शिवम दीक्षित जी उपाध्यक्ष अभिजित त्रिवेदी जी कोषाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकुंद मिश्रा जी राहुल शुक्ला जी आनंद शुक्ला जी मनीष दुबे जी राजेश चंदेल जी सत्येंद्र पांडे जी आदि मौजूद रहे l

No comments: