फिरोजाबाद। जनपद में सपा सांसद अक्षय यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के अंतर्गत बनायी गयी आठ सड़कों के उच्चीकरण का लोकार्पण किया। इसमें फिरोजाबाद फतेहाबाद मार्ग से उस्मानपुर मार्ग ल0 6.5 किमी के उच्चीकरण, मुस्तफाबाद एका मार्ग से सिकन्दरपुर मार्ग ल0 6.5 किमी के उच्चीकरण, टूण्डला एटा मार्ग से न0अजब मार्ग ल0 7 किमी के उच्चीकरण कार्य, मक्खनपुर नसीरपुर मार्ग से गैलरई बदनपुर मार्ग ल0 6.15 किमी के उच्चीकरण कार्य फिरेाजाबाद दतावली मार्ग से न0 रामबक्स मार्ग ल0 6.3 किमी के उच्चीकरण कार्य, एका वसुंधरा मार्ग से सुराया मार्ग ल0 8 किमी के उच्चीकरण कार्य, फिरोजाबाद दतौली मार्ग से नगरिया मार्ग ल0 10 किमी के उच्चीकरण, एवं एनएच 2 से छीछामई मार्ग ल0 5 किमी के उच्चीकरण कार्य का लोकार्पण शामिल है।इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा,मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा, एमएलसी डा0 दिलीप यादव, एमएलसी डा0 असीम यादव, रामआसरे यादव, एक्सईएन पीएमजीएसवाई उदयवीर सिंह मौजूद रहें।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment