Translate

Sunday, July 29, 2018

पॉलिथीन न प्रयोग करेंगे और ना ही मम्मी पापा को करने देंगे

आगरा।। पॉलिथीन पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई है तब से बड़े-बुजुर्गों के साथ बच्चे भी काफी जागरूक हो गए है। इसी अभियान के तहत आज आदर्श पब्लिक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, नगला जार पोइया चोराहे के छात्रों ने प्रधानाचार्य सुशील कुमार के साथ पोलोथिन का प्रयोग न  करने की शपथ ली। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार जी ने बताया कि सरकार का यह कदम काफी सराहनीय है लेकिन सरकार को चाहिए कि वह कुरकुरे, नमकीन, चॉकलेट आदि की पैकिंग में आने वाली पोलोथिन पर भी रोक लगाये। तब जाकर प्रदूषण से पूर्ण आजादी मिल सकती है। कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अर्जुन रौतेला ने कहा कि हम सभी को चाहिए कि हम अपने आसपास एक एक पौधा अवश्य लगाये, जिससे वातारण हराभरा बन सके। शपथ ग्रहण करने वालों में छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापक, अशोक कुमार, दुर्वेश कुमार शाक्य, जितेंद्र कुमार, उमेश कुमार, हिना उपाध्याय, बबिता, पूजा, सीमा, तुलसी आदि लोग उपस्थित रहे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: