Translate

Friday, July 27, 2018

पर्यटको के मनोरंजन के लिए विशेष रूप से मँगाई गयी चार पायडल वोट : उमेंद्र कुमार

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर l बिठूर जैसे हिस्टोरिकल प्लेस खासकर नाना राव स्मारक परिसर मे बनाए गए तालाब मे भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटको अलावा विदेशी सैलानियों के आकर्षण तथा हल्के मनोरंजन के लिए इस बार खास कर रूडकी से  पायडल वोट मंगवाई गयी है।बताते चले उत्तर प्रदेश पर्यटक निगम द्वारा बिठूर के नाना साहब धोडूपंत स्मारक बदला स्वरूप नाना राव स्मारक पार्क के सह प्रबन्धक उमेंद्र यादव ने बताया अभी तो चार वोट मगायी गयी है। एक वोट की कीमत  ₹75000 बताई जा रही है l बिठूर आने वाले पर्यटक 1 अगस्त से इन आकर्षक वोटों की शानदार सवारी कर पाएगे l पर्यटको मे खासकर सहयात्री बच्चो के मनोरंजन के लिए  15 अगस्त तक विद्युत चालित झूला (रहट) लगवाया जाएगा। विद्युत चालित झूलों के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को फाइल भेज दी थी जिस पर स्वीकृति भी हो गई है। झूले लगने के बाद आने वाले विदेशी सैलानियों एवं कानपुर के अलावा आसपास के जिलों से आने वाले यात्रियों के लिए मनोरंजन का भरपूर  साधन होगा l फिलहाल विभाग की तरफ से आने वालो की तसल्ली को ध्यान मे रक्खा गया है। उन्होने हाल ही मे वोटों के लिए डाले गए  टेण्डर का खुलासा कर ये हुए कहा लगभग पैसठ हजार का हुआ है जिसमे चार वोट आएगी।

No comments: