आगरा। लगातार हो रही बारिश के कारण एक प्राथमिक विद्यालय की छत भरभरा कर गिर गयी। स्कूल की छत गिरने की आवाज पर ग्रामीणों ने दौड़ लगाई और इस हादसे की जानकारी प्रशासन को भी दी। गनीमत यह रही कि गुरुवार को मौसम विभाग से भारी बारिश की मिली चेतावनी के बाद जिलाधिकारी ने 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे। इस आदेश के चलते प्राथमिक विद्यालय बन्द था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।मामला सैंया थाना क्षेत्र के नगला तेजा गांव का है। शुक्रवार सुबह बारिश के कारण इस गांव के प्राथमिक विधालय की जर्जर छत भर भराकर गिर पड़ी। लोगों ने बताया कि विद्यालय की छत ख़राब हो गयी है जिसकी रिपेयरिंग होनी है। विद्यालय की छुट्टी होने के कारण कोई भी छात्र स्कूल में नहीं था नहीं तो स्कूल प्रशासन की लापरवाही से कोई बड़ा हादसा हो जाता। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस विद्यालय के जीर्णोद्धार कराने और बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की मांग की है।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment