नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु खुली बैठक का आयोजन तिथियों को वार्डवार किया जा रहा है। जिसमे पेंशन (वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा) आवास, शौचालय एवम राशन कार्ड संबंधी आवेदनों का सत्यापन एवम निस्तारण किया जायेगा। संबंधित वार्ड के सभासदों एवम नागरिकों से निवेदन है कि तिथियों को पात्र लाभार्थीयों को सूचित कर दे कि योजनाओं का लाभ पाने हेतु नगर पंचायत की खुली बैठक में शामिल हो योजनाओं का लाभ उठाएं।
वार्ड नं 1 बंगला - 02/08/2018
वार्ड नं 2 पछियांव - 03/08/2018
वार्ड नं 3 झखरी - 04/08/2018
वार्ड नं 4 दुर्गागंज - 06/08/2018
वार्ड नं 5 शीतलगंज - 07/08/2018
वार्ड नं 6 सुरेशनगर - 08/08/2018
वार्ड नं 7 मदारी खेड़ा - 09/08/2018
वार्ड नं 8 रंजीत खेड़ा - 10/08/2018
वार्ड नं 9 पुराना बस स्टॉप - 13/08/2018
वार्ड नं 10 गांधी नगर - 14/08/2018
उपरोक्त तिथियों को प्रार्थी सीधे नगर पंचायत नवाबगंज आकर अपना आवेदन कर सकता है।पेंशन ( विधवा, दिव्यांग, वृद्धावस्था) के ऑनलाइन फॉर्म भर चुके आवेदनकर्ताओं से अनुरोध है कि पुनः कार्यालय आकर अपने फॉर्म में हुयी त्रुटियों (अगर कोई हो तो) के बारे में अवश्य जानकारी ले लें।
नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment