Translate

Thursday, July 19, 2018

अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री के साथ 50 से अधिक शस्त्र तथा 50 तमंचे बनाने वाले पुर्जे बरामद 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान में आज स्वाट टीम व बछरांवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता बताते चले थानां बछरांवा क्षेत्र में उमरपुर जंगलात में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री मय 52 अवैध तमंचा सहित रमेश प्रजापति पुत्र चौबे लाल निवासी मटिहा थानां कोतवाली और चमन सोनकर पुत्र राम कुमार सोनकर निवासी अहियारायपुर थानां कोतवाली व शिव कुमार गुप्ता उर्फ डब्लू पुत्र राम रतन गुप्ता निवासी कल्लू का पुरवा थानां मीलएरिया जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया थानां बछरांवा पर मु0अ0स0- 445/2018 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट मु0अ0स0- 446 से 448/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: