फिरोजाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जनसंख्या की वृद्धि को नियंत्रित किये जाने और लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शासन द्वारा जनसंख्या स्थितरता कोष (राष्ट्रीय जनसंख्या स्थिरता कोष) द्वारा बालिकाओं की शादी की आयु बढ़ने एवं काम उम्र में माँ बनने वाली माताओं के उत्तम स्वास्थ्य के दृष्टिगत जन्म लेने वाले बच्चों में अंतर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रेरणा रेस्पोंसिबल पेरेंटहुड स्ट्रेटजी लागू की गयी है।इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वह दंपत्ति लाभान्वित होंगे जो योजना की शर्तों को पूर्ण करेंगे। ऐसे दम्पत्तियों को भी चिन्हित कर लाभान्वित किया जाना है जिन्होंने समुदाय में रूढ़िवादी मान्यताओं जैसे काम उम्र में होने वाली शादी, कम उम्र में पहला बच्चा एवं बार बार गर्भधारण को बदलने की दिशा में प्रयास किया है। साथ ही कहा योजना को लेकर प्रेरित करने वाले भी पुरस्कृत होंगे।पहले बच्चे का जन्म शादी के दो वर्ष बाद होने पर यदि पहला बच्चा लड़का हो तो तो रूपये 10000 एवं यदि लड़की हो तो 12000 रूपये की धनराशि देय होगी। पहले और दूसरे बच्चे के जन्म में तीन वर्ष का अंतराल होने तथा दूसरे बच्चे के जन्म के एक साल की समय सीमा में नसबंदी अपनाने की स्थिति में अतिरिक्त धनराशि दी जायेगी। यदि दूसरा बच्चा लड़का है तो अतिरिक्त रूपये 5000 और यदि लड़की है तो अतिरिक्त रुपये 7000 की धनराशि दिए होगी जो कि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए महिला की शादी 2011 से पूर्व न हुयी हो और शादी 19 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद हुयी हो। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि योजना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए समस्त कार्य दिवसों में टोल फ्री नं 1800-11-6555 पर काल करके भी प्राप्त की जा सकती है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment