आंवलखेड़ा। गांव गढ़ी बाजरा में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक तालाब में नहा रहे बच्चों को डूबने से बचाने पहुंचा युबक खुद ही डूब गया। युबक की डूबते ही मौत हो गई। मामला थाना बरहन के गढ़ी बाजरा का है। दो दिन से मूसलाधार बारिश के कारण खेत व गांव तालाब बन चुके हैं। हर चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। पानी खेलने व नहाने के लिए शुक्रवार सुबह गांव के ही सात बच्चे गांव के खेतों के पास बने तालाब में नहाने पहुंच गए। नहाते समय 7 बच्चों में से तीन बच्चे तालाब में डूब गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े पड़े। गांव का 24 वर्षीय आमीन खान पुत्र नूर मोहम्मद खान बच्चों को बचाने तालाब में कूद पड़ा। मृतक ने डूबते बच्चों को तो शकुशल बाहर निकाल दिया।लेकिन पैर फिसल जाने के कारण खुद तालाब में डूब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरहन पुलिस व तहसील के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के दो छोटे छोटे 2 बच्चे हैं। वहीं मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment