Translate

Friday, July 27, 2018

उत्पीडन कारी व्यवस्था के विरुद्ध लामबन्द होना मजबूरी : उस्मान अली

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपो
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर सुपर वाइजर समिति के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। सभी पदाधिकारियों एव कार्य कर्ताओ को सम्बोधित करते हुएननिर्बिरोध निर्वाचित महामंत्री मो0 उस्मान अली एव मंच पर मौजूद साथी गण अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष ,रमन कुमार ,जय कुमार ,राजेन्द्र कुमार आदि यह कार्यक्रम एक्सप्रेस रोड पर किया गया इस मौके पर  महामंत्री द्वारा बताया गया कि समय बदल रहा है।उत्पीड़न कारी ब्यवस्था के खिलाफ जल्द ही जबाब दिया जायेगा। और ये भी कहा कि वो दिन दूर नही जब दूसरे वर्ग के लोग बड़ी संख्या में हमारे साथ शामिल होगे। कार्य कर्ताओ को सम्बोधित करते हुए निर्विरोध निर्वाचित महामंत्री मो0 उस्मान अली एव मंच पर मौजूद साथी गण अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष ,रमन कुमार ,जय कुमार ,राजेन्द्र कुमार आदि यह कार्यक्रम एक्सप्रेस रोड पर  शामिल होगे।।

No comments: