Translate

Tuesday, July 24, 2018

एक ही परिवार के आठ सदस्य लापता, हड़कंप

आगरा। एक ही परिवार के आठ सदस्य लापता होने से परिवार में हड़कंप मच गया है। इस वक्त परिवार अपने होशो हवास में नहीं है। रहस्यमय ढंग से लापता हुए परिवार के आठ सदस्यों का पिछले पांच दिन से कुछ अता-पता नहीं है।मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम इलाके के मोहम्मदपुर गांव के पास का है। दरअसल आपको बताते चलें कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम इलाके में मोहम्मदपुर गांव के पास शैलेंद्र सिंघल का परिवार रहता था। शैलेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी मेघा चार बच्चे दो साल और एक सास भी थी। शैलेंद्र सिंघल कपड़े की दुकान और डेयरी चलाकर अपने परिवार की गुजर बसर करता था। थाना सिकंदरा पुलिस को शैलेंद्र सिंघल के भाई जितेंद्र सिंघल ने तहरीर दी है। जिसमें परिवार के 8 सदस्यों के रहस्यमय ढंग से लापता होने की सूचना दी गई है। सूचना पर इलाकाई पुलिस में हड़कंप मच गया है लापता सदस्यों में सांस उषा पत्नी मेगा परिवार का मुखिया शैलेंद्र सिंघल बेटा भावेश, मयंक, यश और साला आशीष और मनीष शामिल है।पिछले 15 जुलाई से लापता हुए परिवार के आठ सदस्यों का कुछ भी पता नहीं चल सका है। दिल्ली में एक ही परिवार के 11 लोगों की आत्महत्या और आगरा जिले में एक ही परिवार के आठ सदस्यों के रहस्यमय ढंग से लापता होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप है तो वहीं परिवार भी सकते में आ गया है कि आखिरकार परिवार के आठ सदस्यों को धरती निगल गई या आसमान खा गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: