कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर जैसे हिस्टोरिकल प्लेस मे भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटको अलावा विदेशी सैलानियों के आकर्षण तथा हल्के मनोरंजन के लिए इस बार खास कर रूम की से वोट मंगवाई गयी है।बताते चले उत्तरप्रदेश पर्यटक निगम के द्वारा बिठूर के नाना साहब धोडूपंत स्मारक बदला स्वरूप नाना राव स्मारक पार्क के सह प्रबन्धक ओमेन्द्र यादव ने बताया अभी तो चार वोट लगायी गयी है। पर्यटको खासकर सहयात्री बच्चो के मनोरंजन के लिए दीर्घ ही विद्युत चालित झूला (रहट) लगवाया जाएगा। तब आने वाले यात्रियों का होगा भरपूर मनोरंजन फिलहाल विभाग की तरफ से आने वालो की तसल्ली को पूरी तरह ध्यान मे रक्खा गया है। उन्होने हाल ही मे वोटों के लिए डाले गए टेण्डर का खुलासा कर ये हुए कहा लगभग पैसठ संचार का हुआ है जिसमे चार वोट आएगी।
Translate
Thursday, July 19, 2018
पर्यटको के नौकायन के लिए रूडकी से विशेष रूप से मँगाई गयी पायडल वोट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment