Translate

Friday, July 27, 2018

प्राथमिक विद्यालय बने पक्षियों के तबेले

आगरा।। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमानाबाद कनराऊ विकासखंड एत्मादपुर जनपद आगरा के स्कूल बना पशुओं का आशियाना अमानाबाद ग्राम कनराऊ जहां देश भर में स्वच्छत भारत मिशन के नाम पर अरबों खरबों रुपए खर्च किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर शासनिक स्कूल की बहार दबंग लोगों ने पशु बांध रखें है। अपना आशियाना स्कूल के चारों ओर ने कोई बाउंड्री बनाई गई है। और ना ही कोई मुख्य द्वार है। जिसके कारण गांव के दबंग लोग पशुओं को स्कूल तक भाद जाते हैं और मूल मंत्र करके स्कूल के चारों तरफ गंदगी फैला देते हैं। जिससे की स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बीमारियों को पनपने की आशंका बनी रहती है। क्या कारण है। जो शासनिक कर्मचारी इस और ध्यान नहीं देते नजर आते हैं। देखिए नजारा  पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्कूल अमनबाद कनराऊ भले ही छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए सुविधाओं की बात लगातार करते रहे BJP के विधायक रामप्रताप चौहान भी शिक्षा को प्रोत्साहन देने की बात की है लेकिन जमीनी स्थान पर इसका कोई असर होता नहीं दिखाई दे रहा है। यूपी के सरकारी स्कूलों की एक के बाद एक तस्वीरें सामने आ रही है। जिससे ये साफ है। कि सत्ता बदली लेकिन स्कूलों की तस्वीरें जस की तस बनी हुई है। ऐसे में सवाल ये है।की योगी जी बेहतर शिक्षा के वादे का क्या हुआ यूपी में कब सुधरेंगे स्कूलों के हाल प्रधानाचार्य द्वारा कई बार प्रार्थनापत्र द्वारा उच्च अधिकारियों को समस्या से नवागत कराया गया लेकिन 2 वर्ष के बाद भी कोई सुविधाएं नहीं हुई स्कूल की नातो खाना बनाने के लिये रसोई है। वह पीने के लिए भी नही है।और नातो अध्यापक ओर बच्चों के लिए शौचालय की  कोई भी बबस्ता नही है। पानी भी बच्चों को किसी भी तरह से अपने घरों से पानी लाना पड़ता है। जब मिड मिल भी बनता है।तो गाँव से पानी लाकर बनाना पड़ता है। इस तरह कब तक गुजारा होगा कनराऊ के सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कोई देखरेख नहीं हो रही जिस कारण बच्चों को भी भारी मशक्कत करनी पढ़ रही है देखना यह है की आखिरकार कब नींद से जिम्मेदार अधिकारी जागेंगे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: