फिरोजाबाद। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी अधिकारी वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूरी तत्र्परता के साथ प्रतिभाग करें और प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से डीएफओ को उपलब्ध कराते रहें। डीएफओ सभी विभागों में वृक्षारोपण के दिये गये लक्ष्य के अनुसार पौधे उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक समन्वय स्थापित करायें तथा सभी विभाग दिये गये लक्ष्यों को 15 अगस्त से पूर्व हर हाल में पूर्ण करलें। उपरोक्त निर्देश जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वृक्षारोपण की प्रगति की समीक्षा करते हुये दिए। उन्होने बैठक में अनुपस्थित जीएमडीआईसी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दियें। उन्होने बताया कि मा0मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में वृक्षारोपण कार्यक्रम विशिष्ट हैं। इसलिए सभी विभाग इसमें पूरी इमानदारी के साथ दिये गये लक्ष्यों को पूर्ण करे तथा समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराये। उन्होने अवगत कराया कि इसकी जियो टेगिंग भी कराई जा सकती है इसलिए किसी भी दशा में गलत रिपोर्टिंग न करे। उन्होने कहा कि वृक्षो का महत्व किसी से छिपा नही है इसलिए यह कार्य समाज के हित में होने के साथ साथ दूरगामी रूप से हम सभी को लाभंवित करेगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जमीन की उपलब्धता, पौधों की उपलब्धता, गढढे खुदाने की प्रगति, पौधे रोपित करने की भी समीक्षा की। उन्होने बताया कि यह समय वृक्षारोपण के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है इसलिए इसमें सभी लोग मेहनत करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराये। जनपद में वृक्षारोपण के लिए दिये 18 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 8 लाख वृक्ष वन विभाग द्वारा एवं 10 लाख वृक्ष अन्य 22 विभागों के द्वारा लगाये जायेंगे। जिसमें पंचायती राज्य विभाग, आवास विभाग, राजस्व, नगर निकाय, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, कृषि विभाग, पशु पालन, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग शामिल हैं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश कि लोगों को प्रेरित करके भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराये। बैठक के दौरान डीपीआरओ गिरीश चंद्र, डीएफओ उमाशंकर दोहरे, डीडीओ अरविन्द जैन सहित सभी सम्बन्धित विभागोें के अधिकारी मौजूद रहें।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment