Translate

Monday, July 30, 2018

हरहर महादेव जय घोष करते श्रद्धालुओ ने गंगा मे लगाई डुबकी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। खास ब्रह्मावर्त घाट समेत आधा दर्जन घाटो पर श्रावण मास का पहला सोमवार होने के नाते स्नानार्थियो की खासी भीड़ रही। लोगो ने पहले माता गंगा के पवित्र जल मे गोते लगाए साथ ही भोले भण्डारी का जय घोष भी कर रहे थे बाद शिवालयो मे माथा टेका पूजन कर असहाय गरीबों को दान दे पुण्य कमाया।पुलिस-प्रशासन ने कई थानोंकोहना, कल्याणपुर, नवाबगंज , चौबेपुर की स्पेशल फोर्स सुरक्षा व्यवस्था के तहत लगी थी जो बिठूर थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे तैनात थी। उनकी मुस्तैदी के चलते कोई जलीय दुर्घटना ना घट सकी ।इधर गंगा सुरक्षा समिति के बच्चा तिवारी राजू दीक्षित आदि ने भी पूरी सतर्कता बनाए रक्खी।साप्ताहिक सफाई अभियान चलाए जाने के कारण घाटो पर गन्दगी नजर नही आई। बताते चले प्रधानमंत्री मोदी जी के चलाए गए सफाई अभियान का असर कही देखने को मिले या न मिले पर बिठूर के गंगा जल जीव सुरक्षा समिति के सदस्यो पर देखने को मिला जिनके द्वारा हर रविवार घाटो की सफाई अलावा आने वाले यात्रियों यहाँ तक स्थानीय तीर्थ पुरोहितों को भी सफाई बनाए रखने के लिए निवेदन करना पडता है और यह सेवा सदस्य गण बिना किसी लालच के करते मिलेगे।

No comments: