Translate

Friday, July 27, 2018

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अवैध कब्जे के मामले में सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में 59 भू-माफिया चिन्हित किये गये है। जिनमें से 58 भू-माफिया राजस्व विभाग द्वारा तथा एक भू-माफिया पंचायत राज विभाग द्वारा चिन्हित हुआ है। भू-माफिया के अंतर्गत तहसील जसराना के महाराज सिंह पुत्र मुन्नीलाल व स्वामीशरण सिंह पुत्र हुकुम सिंह के विरूद्व आईपीसी की धारा 447 व 434 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैै। जसराना के एवरन सिंह व ब्रेशन सिंह पुत्रगण लाले सिंह निवासी खुशकपुरा के विरूद्व राजस्व संहिता कि धारा 129 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराते हुये अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन मुक्त कराई गयी। इसी प्रकार टूंडला निवासी धर्मेश यादव व अवधेश यादव पुत्रगण कृष्णपाल के विरुद्ध द्वारा ग्राम मोहम्मदाबाद में कब्जा की गयी जमीन मुक्त कराते हुए धारा 420, 409, 447,448, के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। बदनपुर फिरो0 में खेतपाल सिंह पुत्र महाराज सिंह के विरूद्व आईपीसी की धारा 447 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराते हुए भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। टूण्डला तहसील में रामवीर पुत्र नेत्रपाल व जितेन्द्र पुत्र रामवीर नि0 चिलासनी के विरूद्व धारा 198डी(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गयीं। सुनील कुमार व मुनील कुमार पुत्रगण साहब सिंह निवासी ग्यामई तहसील शिकोहाबाद के विरूद्व आईपीसी की धारा 198 डी के अंर्तगत अंतर्गत कार्यवाही की व कब्जा मुक्त कराया गया। जगदीश पुत्र होरीलाल व रामसेवक पुत्र शंकर सिंह व रामबे्रश पुत्र जगदीश नि0 फजलनगर, शिकोहाबाद तह0शिकोहाबाद को धारा 198 डी (2) के तहत कार्यवाही की गई। नैपाल सिंह, वीरपाल सिंह प्रेमपाल सिंह पुत्रगण सूरज सिंह व थाना सिंह, कमलेश कुमार पुत्रगण लोचन सिंह समस्त निवासीगण फतेहपुर कटैना, तह0 शिकोहाबाद के विरूद्व लोक सम्पत्ति अधिनियम की धारा 3/5 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया। विशुनदयाल पुत्र कमल सिंह नि0 इटाहरी जसराना को आईपीसी 447 एवं 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 के अंतर्गत कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया। सर्वेश कुमार यादव पुत्र राधेश्याम व बखेडी सिंह यादव पुत्र मोहर सिंह व पप्पू यादव पुत्र बखेडी सिंह व ओमवीर यादव पुत्र बखेडी सिंह व जितेन्द्र सिंह यादव पुत्र बखेडी सिंह व सत्यवीर सिंह यादव पुत्र बखेडी सिंह निवासी सूरतपुरा भाग फरिहा को आईपीसी 447 व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवासरण अधि0 के अंतर्गत कब्जा मुक्त कर कार्यवाही की। गंगा सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी नगला पसी भाग उडेसर रूद्रसिंह तह0 जसराना को आईपीसी के विरूद्व धारा 447 के अंतर्गत कार्यवाही की। नरेन्द्र सिंह पुत्र वासुदेव व जोध सिंह पुत्र श्यामलाल व राजेन्द्र सिंह व विजेन्द्र सिंह पुुत्रगण भगवान सिंह व श्री किशन पुत्र उजागर सिंह व शिशुपाल सिंह पुत्र नत्थूसिंह निवासीगण छीतली भाग जैतपुर तह0 जसराना में आईपीसी की धारा 447 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। राजवीर सिंह राधेश्याम  व मुकुट सिंह पुत्रगण व मुकट सिंह पुत्रगण जागन सिंह एवं दिनेश चंद्र पुत्र नाथूराम नि0 न0 नरैनी तह0 सिरसागंज के विरूद्व धारा 198 ए एवं 504 भा0दंसं0 के तहत कार्यवाही की गई। रमेश चंद्र पुत्र सत्यदेवी सिंह व दोनो के पुत्रगण नि0 महिबुललापुर कैरावली तह0 सिरसागंज के विरूद्व  3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 के तहत कार्यवाही की गई। मंजेश कुमार व विकास पुत्रगण लोहन सिंह व उदयवीर सिंह पुत्र प्रताप सिंह नि0 भारौल तह0 सिरसागंज के विरूद्व धारा 198डी(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। भूपेन्द्र पुत्र अर्जुन सिंह व क्षेत्रपाल पुत्र सोबरन सिंह व अमर सिंह पुत्र सोबरन सिंह नि0 न0 गवे थाना एका तह0 जसराना के विरूद्व  धारा 198 डी(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। अब्दुल हई पुत्र हमीद व रसीद पुत्र हफीज नि0 गांगनी दरवाजा, कस्बा फरिहा थाना फरिहा तह0 जसराना के विरूद्व आईपीसी की धारा 447 व 3(2)ड सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवासरण अधि0 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। सिपाहीलाल पुत्र सत्यराम व रामवीर सिंह पुत्र सिपाहीराम व मानपाल पुत्र रामवीर सिंह व ओसपाल पुत्र रामवीर सिंह नि0 जेडा एका थाना एका तह0 जसराना के विरूद्व आईपीसी की धारा 447 व 3,5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवासरण अधि0 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। नौवत सिंह व मिलाप सिंह पुत्रगण प्यारेलाल एवं रामवीर, संतोष व राजेश पुत्र चंदन सिंह नि0 न0 जगन्नाथ, तह0 जसराना थाना एका के विरूद्व धारा 198डी(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। जिला पंचायत विभाग द्वारा ताहिर हुसैन पुत्र मुख्तार हुसैन निवासी 24/5 लेबर कालोनी शहर फिरोजाबाद तह0 फिरोजाबाद के विरूद्व कार्यवाही की।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों को क्रम में यह कार्यवाही की गयी हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अवैध कब्जा होने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी एवं सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध कब्जे को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: