कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। रोटरी क्लब त्रिमूर्ती बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान मे बीते दो माह से चल रहे खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन बहुगुणा स्मारक समिति के महा सचिव एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथी शेखर बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का समापन कर दिया उन्होने कहा बच्चो को चाहिये वे अध्ययन के साथ खेल कूद मे स्वयं को होनहार साबित करे इससे जहाँ शारीरिक संगठन होता है वहीं मन और मस्तिष्क का विकास भी होता है। शिविर मे बैडमिन्टन,क्रिकेट,बास्केट बाल,शतरंज जैसे सात खेलो मे बच्चो ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर विनीता बहुगुणा,नरेश मिश्रा,राजदुलारे गुप्ता,हरीराम गुप्ता,कमल कान्त तिवारी आदि मौजूद थे।
Translate
Monday, July 30, 2018
शेखर बहुगुणा ने किया खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment