Translate

Friday, July 27, 2018

खाण्डा का गांव नगला फ़ूटरा बना जलाशय। पानी भरने से मकान पर गिरा पेड़। बाल बाल बचा परिवार

आगरा।। योगी सरकार ने विकास के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये। लेकिन  वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस गांव की इस ओर ध्यान नहीं दिया। वही खंदौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत खाण्डा का गांव नगला फ़ूटरा(वासइंद्रा) बना तालाव। गलियों में तीन तीन फुट पानी भरा हुआ है। महिलाओं व पुरुषों का निकलना हुआ दुस्वार। पानी भरने से पीपल का पेड़ भरभराकर मकान के ऊपर गिर गया। जिसमें पूरा परिवार बच्चों सहित बैठा हुआ था । गनीमत रही कि पूरा परिवार बाल बाल  बच गया। पानी पीने वाले हैंडपंप भी पानी मे डूब गए। जलभराव से बच्चों व पुरुषों में संक्रमण बीमारी फैलने की हुई संभावना बनी हुई है। वहीँ लेखपाल से फोन पर  बात की गई तो लेखपाल ने कहा ज्यादा हालात खराब नहीं। पेड़ गिरने की जानकारी दी तो लेखपाल द्वारा अनिभिज्ञता जताई। क्या इसी तरह गलत रिपोर्ट लगाकर ग्रामीणों को गुमराह करते रहेंगे हल्का लेखपाल। महिलाओं का निकलना बहुत मुश्किल है। यदि परिवार में कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: