आगरा।। तहसील एत्मादपुर की ग्राम पोइया के टर्रकपुर गाँव मे अचानक एस डी एम मय जेसीबी के साथ पहुँचे बिना किसी से बात किए हुए काफी पुराने माता के मंदिर की चार दीवार को तोडने का नंबर लगा दिया जिस मंदिर की चार दीवार बनाने को गाँव के सभी लोगों ने उसे चंदा लेकर बनवाया था उसके तुरंत बाद निर्मला देवी पत्नी सुरेश चंद शर्मा के मकान को तोड दिया पीडित पक्ष अपना बैनामा दिखाते रहे लेकिन दबंग एस डी एम पर कोई असर नही पडा आखिकार निर्मला देवी के मकान को ध्वस्त कर दिया गाँव मे चर्चा का विषय है दूसरे पक्ष मुरारीलाल उपाध्याय का एसडीएम का चालक रिस्तेदार है उसके द्वारा लेन देन करने बाद इस घिनोनी घटना को अंजाम दिया है ग्रामीणो की सूचना गरीब परिवार के आँशु पोछने पहुँचे ग्राम प्रधान पोइया तथा क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिह चौहान ने घटना स्थल का निरीक्षण कर हर सम्भव मद्दत दिलाने तथा दोषीयों के खिलाफ सक्त से सक्त कार्यवाही का आस्वाशन दिया बडे दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी तथा देश के मुखिया मोदी दाबा करते है कि बेघर को घर और अयोध्या मे मंदिर बनायेंगे उनकी ही सरकार के दबंग एसडीएम द्बारा मंदिर को तोड दिया तथा निर्मला देवी को घर से बेघर कर इससे राज्य तथा केन्र्द सरकार सारे दाबे फेल नजर होते दिख रहे है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment