Translate

Friday, July 27, 2018

तीन युवकों ने महिला का किया गलत वीडियो वायरल, बदनामी के डर से महिला ने लगाई फाँसी

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी 36 वर्षीय नीलम पत्नी कैलाशचंद्र की आज दोपहर फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गई। घर आने पर जब पति ने महिला को फंदे पर लटके देखा तब पता चला। पति ने बताया 16 जून 2018 को गांव के ही तीन युवकों ने उसकी पत्नी का गलत वीडियो वायरल किया था जिसको लेकर तीन युवकों के खिलाफ़ थाने में तहरीर दी थी कोई कार्यवाही नही होने से परेशान थी इसी मामले में आज कोर्ट में बयान होने थे वह पत्नी से तैयार होने की कहकर गाड़ी करने चला गया था लौटकर आया तो फंदे पर लटकी मिली। मौके पर सीओ जसराना प्रेमप्रकाश और इंस्पेक्टर जसराना मुनीश चंद्र भी पहुँच गए। ये सारी जानकारी जसराना संवाददाता के माध्यम से प्राप्त हुई। इंस्पेक्टर जसराना ने फोन पर बताया महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और दी गई तहरीर पर मुकदमा पहले ही दर्ज कर लिया गया था कल महिला का मेडिकल हुआ था आज कोर्ट में बयान होने थे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: