Translate

Saturday, July 28, 2018

नगर निगम के लाइनमैन का रिश्वत मागने का आडियो हुआ लीक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सैंया भए कोतवाल हमे डर काहे का यह राज उस आडियो ने खोल कर रख दिया जिसका नम्बर 9415052390 नगर निगम के किसी लालजीत के नाम पर Truecaller (दर्शा रहा है) पर सुनाई देगा। मजे की बात यह है कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री ऊर्जा बचत योजना के तहत पूरे कानपुर की सडकों किनारे लगे खम्बो से सोडियम लाइट हटवा  एलईडी लगाई जा रही है। पर जो लाइट का सच सामने आता जा रहा है। आज भी बहुत से पोलों पे एलईडी नहीं लगाई गयी है। नगर निगम का विधुत विभाग एक और लाईट उपलब्ध न होने का दावा कर लोगों को अन्धेरे में रहने के लिये मजबूर करता है।तो दूसरी और अपने दलालों के माध्यम से दो हजार रूपये धूस मांग कर लाइट लगाने का दावा करता है। आडियो सुनने के बाद शहर के रूपनारायण बाजार का नाम का खुलासा हुआ जहाँ  की किसी फर्म या दूकान से कथित लाइनमेन लालजीत का सम्पर्क है। फिलहाल मामला इन्द्रा नगर के सूर्यांश हास्पिटल, मुखर्जी बिहार के निकट पोलों में लाइट लगाने का है। जिसमें नगर निगम का लाइन मैन खुले आम दो हजार की धूस मांग रहा है। मजे की बात यह है कि अब  नगर निगम के विधुत विभाग के मुख्य अभियंता अजीत यादव जिनका मो नं 8765327456 से बात करने पर सच्चाई से इंकार करते हुये उन्होने दो हजार की घूस मांगने वाले कर्मी को नगर निगम का कर्मी मानने से इंकार कर दिया । जिस पर लोगों ने उच्चाधिकारियों से जांच कराने का मन बनाया है।

No comments: