आगरा । कानपुर हाईव पर मंगलवार सुबह सड़क पार कर रही दो सगी बहनों को रोडवेज बस ने चपेट में ले लिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घायल हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को एसएन अस्पताल भेजने के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मायापुरी फिरोजाबाद निवासी पूजा (20) पु़त्री राजेश कुमार और टीना सगी बहनें हैं। मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे रिश्तेदारी में आने के लिए घर से चली थी। दोनोें कुबेरपुर में बस से उतरी और सड़क पार कर रही थीं। इस बीच आगरा की ओर से जा रही रोडवेज बस ने दोनों को चपेट में ले लिया। जहां पूजा की मौत हो गई और टीना घायल हो गई। थाना एत्मादपुर पुलिस ने बताया मृतका के परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment