Translate

Tuesday, July 24, 2018

पहले एमडीएम और बाद में बर्तन धोने में व्यस्त होने से पढ़ाई हो रही प्रभवित

फिरोजाबाद।। जनपद की तहसील जसराना की जसराना क्षेत्र के निजामपुर बगिया के प्राथमिक विद्यालय में हालत जुदा है। बच्चे सफाई कार्य में लगे रहते है। पहले बच्चे एमडीएम के इंतजार और बाद में बर्तन को धोने में लगे रहते हैं। वहीं रसोई का कार्य करने के लिये रसोइयों को काम पर लगाया गया है। कई बार बच्चों में आपस में विवाद भी हो जाता है। वच्चो का कहना है कि हमे खाने में सिर्फ सोमवार को सव्जी रोटी बाकी दिनों में चावल मिलते है जब वर्तन धोने के वारे में इंचार्ज प्रधानाध्यपक सौरव से पूछने पर उन्होंने बताया कि जब बच्चे खाना खाते है तो बर्तन भी वोई धोएंगे।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: