Translate

Sunday, July 29, 2018

जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर सधन तलाशी अभियान चलाया ।इस दौरान जेल में कोई भी कमी नहीं पाई गई साफ सफाई की व्यवस्था भी दुरुस्त मिली। डीएम व एसपी ने बंदियों को जेल में मिलने वाले भोजन आदि के बारे में जानकारी ली तथा वितरित किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता परखी।उन्हों ने जिला कारागार पाठशाला, पुस्तकालय, चिकित्सालय एवं विशेष सुरक्षा कक्षों का भी जायजा लिया, कारागार में समस्त व्यवस्थाएं व्यवस्थित एवं साफ सुथरा माहौल मिला तथा इसी प्रकार आगे भी सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।इस मौके पर उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया,जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल, जेलर ज्ञानप्रकाश, सीओ सदर आर के वर्मा,सीओ धौराहरा श्रेष्ठा ठाकुर,सीओ मितौली प्रदीप कुमार सिंह, डिप्टी जेलर राजेश राय, नीरज कुमार, के पी सिंह आदि मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: