Translate

Friday, July 27, 2018

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 29 जुलाई को

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग, ने बताया कि जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 29 जुलाई को प्रातः 11ः15 बजे जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की जायेगी। बैठक में जनपद हेतु प्राप्त निवेश के एम0ओ0यू0 प्रस्तावों की भी समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त तिथि को ही मा0 प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में प्रथम ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उद्योग बन्धु बैठक में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा। सम्बन्धित अधिकारियों, उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि उक्त बैठक में उपरोक्त समय भाग लेने का कष्ट करें।

No comments: