Translate

Tuesday, July 31, 2018

बिल्होर के आधा दर्जन गाँव जलभराव की चपेट मे ग्रामवासी त्रस्त

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी  समाचार पत्र
कानपुर। बिरहोर के उत्तरीपूरा मे बीते छियालिस घन्टे से बरस रहे पानी जहाँ जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। वही घरों मे पानी के घुसने से विषैले जीवों कि खतरा साथ ही भय बढ चला है। हालात यह है कि शान्तीनगर, कामाहारो का टीला,होरी गढवा आदि इलाको मे पानी घुस आया है। लोगो ने प्रशासन गुहार लगाई है।

No comments: