कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिरहोर के उत्तरीपूरा मे बीते छियालिस घन्टे से बरस रहे पानी जहाँ जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। वही घरों मे पानी के घुसने से विषैले जीवों कि खतरा साथ ही भय बढ चला है। हालात यह है कि शान्तीनगर, कामाहारो का टीला,होरी गढवा आदि इलाको मे पानी घुस आया है। लोगो ने प्रशासन गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment