Translate

Sunday, July 29, 2018

जिला प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यस्थाओं के बीच लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एलटी ग्रेड की परीक्षा सम्पन्न

10138 अभ्यर्थियों में से 5481 अभ्यर्थी रहे उपस्थित एवं 4657 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

फिरोजाबाद।। रविवार को जनपद के 22 केंद्रों पर लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एल टी ग्रेड की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। जनपद में कुल 10138 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से 5481 उपस्थित रहे जबकि 4657 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए आयोग के समन्वीय पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि उपस्थिति का प्रतिशत 54.06 रहा। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विस्तृत व्यवस्थाएं पहले ही पूर्ण कर ली गयी थी एवं सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश पहले ही दिए गए जिससे पूरी प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हुयी। परीक्षा के दौरान पुलिस एवम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोक सेवा आयोग से जनपद में नियुक्त अधिकारी एवं सभी 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमण पर रहे तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने अपने केंद्रों पर अनुशासन बनाये रखा। इसके साथ पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: