कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। चौबेपुर के बंसठी गाँव निकट सन्देह होने पर एसओ देवेंद्र सिंह सोलंकी और एस आई लखन लाल मिश्रा ने आज रात्रि गस्त के दौरान चौबेपुर के बंसठी गांव के पास दो गाजा तस्करो किये गिरफ्तार छोटू पिता का नाम जगन्नाथ , कन्हैया पिता का नाम आत्मज जहाँगीर निकासी जोगियन पुरवा बंसठी जिनको मुकदमा दर्ज कर चालान कर के जेल भेजा दिया है।
No comments:
Post a Comment