आगरा । थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ऑटो चालक पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जान लेवा हमला बोल दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।परिजनों ने उसे उपचार के लिये एसएन अस्पताल में भर्ती कराया जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हमलावरों के खिलाफ थाना जगदीशपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घरों पर दबिश दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिचपुरी जगदीशपुरा निवासी बीरू (28) पुत्र तिलंगाराम को सोमवार रात परिजनों ने घायल हालत में एसएन अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया बीरू ऑटो चालक था। एक हमलावर की पत्नी को तीन माह पूर्व भगा ले गया था। हमलावर ने थाना जगदीशपुरा में बीरू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। उन्होंने बाहर शादी कर ली। शादी करने के बाद दोनों घर लौट आए थे। दोनों के लौटने के बाद गांव में पंचायत हुई और पंचायत में पंचों ने फैसला करा दिया था। बीरू पक्ष ने 70 हजार रुपये देकर समझौता कर लिया था। सोमवार रात वह ऑटो लेकर घर जा रहा था। घर के पास आरोपी सुमराति, सोनू और मोनू सहित सात लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुरा ने बताया मृतक के परिजनों की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वे भाग गए है। उनकी तलाश की जा रही है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
1 comment:
Read all the breaking news on auto, ऑटो समाचार (Automobile News in Hindi), bike & car news samachar in India & around the world at Mnewsindia.com. Auto Samachar | ऑटो न्यूज़ समाचार
Post a Comment