लूट की दो बाइक तथा तीन तमंचे एवं बडी संख्या में राउंड बरामद
फतेहाबाद।। विगत शुक्रवार की शाम चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर हुई मुठभेड़ में ब्यापारियों से चौथ मांगने तथा चौथ न देने पर उन पर फायरिंग करनेवाले गैग के सरगना समेत पांच सदस्यों को पुलिस व्दारा गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।जिनके कब्जे से लूट की दो बाईके तथा तीन तमंचे एवं भारी मात्रा में राउंड बरामद किए गए हैं। विगत शुक्रवार की शाम प्रभारी थानाध्यक्ष फतेहाबाद पी पी सिंह मय पुलिस बल के साथ फतेहाबाद निबोहरा मार्ग पर रेलवे पुलिया के पास वाहनों एवं संदिग्ध लोगों की चैकिंग कर रहे थे।तभी उन्हें मुखविर व्दारा सूचना मिली कि निबोहरा की तरफ से दो बाईको पर तीन तीन लोग सबार है।वे कस्वा मे एक ब्यापारी से चौथ मांगने के लिए आ रहे है।सूचना मिलते ही पुलिस रेलवे पुलिया की आड मे छिप कर बाईको का इंतजार करने लगे।थोड़ी देर बाद निबोहरा की तरफ से दो बाईके आते हुई दिखाई दी।जैसे ही बाईके रेलवे पुलिया से वाहर निकले तभी पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया।बाईक सबार बदमाशों व्दारा अपने को पुलिस से घिरा देखकर पुलिस के ऊपर तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस द्वारा बदमाशों को घेराबंदी कर पांच बदमाशों को दवोच लिया गया।नाम व पता पूछने पर अपने नाम सोनू पुत्र जयपाल सिंह यादव, धर्मवीर पुत्र ओमप्रकाश, देवकीनंदन उर्फ ओमवीर पुत्र भगवान स्वरूप उर्फ पोला,प्रेमवीर उर्फ शिखंडी पुत्र तुलाराम निवासी गण बुढाना थाना ताजगंज आगरा विमल वर्मा पुत्र कुंवर पाल सिंह निवासी नगला दखल थाना उत्तर फिरोजाबाद बताया।तथा भागे हुए साथी का नाम सतवीर उर्फ सत्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी बुढाना थाना ताजगंज आगरा बताया।इनके कब्जे से दो लूट की बाईके तथा तीन तमंचे तथा भारी मात्रा में राउंड बरामद किए गए हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष फतेहाबाद पीपी सिंह चौहान ने बताया कि अभियुक्त तारा उर्फ तारिया पुत्र डोगर सिंह निवासी हाट मैदान थाने के पीछे कस्वा राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान जो कि वर्तमान में जिला कारागार धौलपुर मे निरुध्द है।ने कस्वा फतेहाबाद मे व्यापारी वर्ग से भिन्न भिन्न प्रकार से कई बार रंगदारी मांगने रंगदारी न देने पर अपने भिन्न भिन्न साथियों से अलग अलग समय पर हमले कराये।इसी क्रम में कुछ समय पूर्व विगत 8 जून को तारा ठाकुर उपरोक्त ने रंगदारी न देने पर कस्बा फतेहाबाद मे पैगौरिया स्वीट हाउस पर फायरिंग कराई जिसमें अभियुक्त रमजानी पुत्र हरि ओम निवासी बैरागी मोहल्ला थाने के पीछे राजा खेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान , सत्यवान पुत्र प्रताप सिंह ,देवेन्द्र पुत्र जगन्नाथ निवासीगण गाँव भाऊपुरा ग्राम पंचायत नरौली थाना बाह जनपद आगरा का फोटो फायरिंग के दौरान सीसीटीवी में आ गए थे। जिस कारण आज शुक्रवार गिरफ्तार सुधा अभियुक्त गणों को व्यापारी वर्ग द्वारा रंगदारी वसूलने ,न दिए जाने पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के लिए अभियुक्त तारा उर्फ तरिया उपरोक्त के द्वारा भेजा गया था जिनको चेकिंग के दौरान मयअवैध असलहा एवं कारतूस व लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।इन आभियुक्तो पर हत्या ,लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध विभिन्न थानों में अभियोग दर्ज हैं।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment