कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिजली का काम करने वालो के लिए चेतावनी दी जाती है कि चालू लाइन मे काम न करे।आज ऐसा ही एक हादशा तब अन्जाम आया जब हाईड्रिल के सब स्टेशन मन्धना के बम्हनियान मे किसी के घर पर काम करने सब स्टेशन से सम्बद्ध लाइनमैन राजकुमार उर्फ छोटे निवासी शिवली हाल निवास बगदौधी मन्धना थाना बिठूर गया था।देखने वालो का कहना है कि उसे मरणासन्न हालत मे सड़क पर पाया गया। लोगो ने सौ नम्बर पुलिस को सूचना देदी मौके पर पहुची पुलिस ने कहा फिलहाल जाँच का मामला है। इधर सूचना मिलते ही विभागीय एसडीओ आदि पहुच गए एसडीओ का कहना है। कि कोई कम्प्लेण्ड न थी वरना सेकडाउन लिया जाता।पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पी एम को भेज दिया है।
Translate
Tuesday, July 31, 2018
बिजली का करन्ट लगने से लाइन मैन की दर्दनाक मौत एसडीओ ने सकडाउन से किया इन्कार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment