Translate

Friday, July 27, 2018

सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचायें ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रह जायें: विधायक रोशनलाल वर्मा



शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी व विधायक रोशनलाल वर्मा की अध्यक्षता में ब्लाॅक निगोही में ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी का  आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक रोषनलाल वर्मा ने ग्राम प्रधानों से कहा कि सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचायें ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रह जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धापेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना , विकलांग पेंशन योजना  एवं राशनकार्ड शौचालय आदि योजनाओं में जो पात्र की श्रेणी में आते हैं और वह छूट गये हैं ऐसे पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिलायें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गरीब पात्र लाभार्थियों को सरकार की ओर से इलाज हेतु 5 लाख रूपये दिया जायेगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि ऐसे गरीब जो पात्रता की श्रेणी में हैं उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने का काम करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि 01 अगस्त से 30 अगस्त 2018 तक प्रदेश के समस्त जिलों में स्वतंत्र एजेन्सी से स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाना है। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले जनपद को मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा 02 अक्टूबर 2018 को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसी तर्ज पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर भी टीम बनायी जा रही है। जिला स्तरीय टीम े द्वारा ग्राम पंचायतों का स्वच्छ सर्वेक्षण किया जायेगा जो ग्राम पंचायत सबसे स्वच्छ होगी उन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो प्रधान बैठक में उपस्थित नहीं हैं उनको नोटिस भेजने के निर्देश पंचायत राज अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने विद्युत के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों से जानकारी ली, जिस पर ग्राम प्रधानों द्वारा बताया गया कि टांसफार्मर खराब होने पर समय से न लगाया जाना एवं कुछ गाॅव ऐसे हैं जहाँ पर खम्भे/ पोल लग गये हैं और बिजली का संचालन नहीं हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जहाॅ-जहाॅ पर ये समस्याएॅ उत्पन्न हो रही हैं उस क्षेत्र के सम्बन्धित जे0ई0 के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने पुष्टाहार वितरण के विषय में भी ग्राम प्रधानों से जानकारी ली, और ग्राम प्रधानों से कहा कि पुष्टाहार वितरण अपनी देख-रेख में करायें। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि जिनका प्राकृतिक आपदा के कारण मकान गिर गया है। उन पात्र लाभार्थियों को  चिन्हित कर मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलायें। जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों से कहा कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में धनमंत्री वाटिका बनायें। जिलाधिकारी ने ब्लाॅक प्रमुख को विकास खण्ड में धनमंत्री वाटिका लगवाने हेतु कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ब्लाॅक का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने डी0सी0 मनरेगा को निर्देश दिये कि ब्लाॅक को साफ-सुथरा करायें, और उन्होंने स्वच्छता से सम्बन्धित वाल पेंन्टिग कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गेट के पास नाली में जलभराव तथा कूड़ा कचरा देखकर नाराजगी व्यक्त की, और उन्होंने कहा कि इसको तत्काल साफ-सुथरा किया जाये। जिलाधिकारी ने राजेन्द्र कुमार शर्मा सबइंस्पेक्टर को गेट के पास से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निगोही का भी निरीक्षण किया। जिस पर जिलाधिकारी ने टूटी-फूटी रोड एवं जल भराव होने पर इन्टरलाकिंग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को साफ-सुथरा रखने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। इस अवसर पर कैम्प में महिलाओं द्वारा पाॅलीथीन इस्तेमान किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने कहा कि पाॅलीथीन वैन के विषय में डाक्टरों द्वारा जागरूक नहीं किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने डाॅ0 नरेन्द्र कुमार को एक हजार का जुर्माना रखा और उन्होंने कहा कि आगे से सभी को पाॅलीथीन वैन के सम्बन्ध में जागरूक करें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जी0एफ0 कालेज में स्वच्छ सर्वेक्षण एवं पाॅलीथीन वैन के सम्बन्ध में प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पाॅलीथीन वैन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा बच्चों को पालीथीन वैन के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा अभियान चलाकर लोगों को पाॅलीथीन के विषय में जागरूक करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों द्वारा दीवारों पर  स्लोगन, वाॅल पेंन्टिग बनायी जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। इससे समाज में जागरूकता फैल रही है। उन्होंने जी0एफ0 कालेज में 6 हजार पेड़ देने को कहा जो 15 अगस्त 2018 को लगाये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कालेज में धनमंत्री वाटिका बनाने को भी कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी, डी0एफ0ओ0, डी0सी0 मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

No comments: