रायबरेली ।। जनपद में पिछले 1 माह से हो रही ताबड़तोड़ घटनाओं और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना होने से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने सोमवार को पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लोगों का आक्रोश देख भारी पुलिस बल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तो आक्रोशित लोगों और सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई घंटों चले हंगामे के बाद जब सिटी मजिस्ट्रेट ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर ज्ञापन लेकर कार्यवाही का भरोसा दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।दरअसल पिछले 1 माह से रायबरेली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दलितों और पिछड़ा वर्ग लोगों के साथ हो रही घटनाओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की गई तो पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच के बैनर तले सोमवार को जिले के कोने-कोने से पुलिस से प्रताड़ित लोग इकट्ठा हुए और जिला अधिकारी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की खबर पाकर सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे तो उनके बीच भी नोकझोंक हुई आक्रोशित लोगों का आरोप है कि पुलिस हम लोगों के साथ हत्या जैसी घटनाओं महिलाओं के उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर आरोपियों से सांठगांठ कर उल्टे ही पीड़ितों को फर्जी मुकदमों में फंसा कर प्रताड़ित कर रही है।वही सिटी मजिस्ट्रेट की माने तो पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन लोग कर रहे थे उनकी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन लिया गया है सभी घटनाओं की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment