Translate

Friday, July 27, 2018

बीते चार दिनो से न्यू गुरहा गाँव मे बिजली नदारद जनता परेशान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर, कानपुर हाईड्रिल के जेई औऱ एस0 डी0 ओ0 की निजी उदासीनता से बिठूर रोड  पचौरी के पीछे वाली साइड मन्ना के न्यू गोरहा  मंधना मे चार दिन से  बिजली गायब ग्रामीण परेशान है। बताया तो यह जाता है कि सब स्टेशन पर कार्यरत लाइन मैंने बेहद लापरवाह एव उदासीन  है औऱ जे0 ई0 के नियंत्रण से बाहर है। सवाल यह उठता है कि शासन के निर्देशों को भी दर किनार करते है । लेकिन इन अधिकारियों के कान पे जु नही रेंग रही है।नरक का जीवन जीने पर मजबूर हैं यहा के नागरिक गण,14 किलोमीटर घूम कर आई लाइन पर रेगुलर फाल्ट होते हैं।ये सारी जानकारी होने पर भी कोई रास्ता नही निकाला जाता जिस कारण हालात बद से बत्तर हो गये।बिना लाइट के मीटर बिल उसी रेसियो से विभाग द्वारा भेजे जा रहे है।जा जनता पूरी तरह से आंदोलन के मूड़ में है।इसी  गोरहा में निवास कर रहे।एन.एच.आर.ए.सी.के चेयरमैन मो0 उस्मान अली ने इसे गम्भीरता से लेते हुए चेतावनी दी है और कहा है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुवा तो मंधना बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा । जिसकी पूरी जिम्मेदारी  हाईड्रिल प्रशासन की होगी।

No comments: