Translate

Thursday, July 19, 2018

अंगूरी भाभी ने अपने हाथो लांच किया बाबर्ची का पशु आहार

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । अपने जमाने की ख्याति लबद्ध बाबर्ची रिफाइन एवं डालडा के बाद दुधारू पसुवो के लिए बेहद सेहत से भर पूर् "बाबर्ची पशु आहार" की शुरू आत की है।एक सादे समारोह मे एण्ड टीवी की चर्चित एवं दर्शको की बेहद चहेती अंगूरी भाभी याने "शुभांगी आत्रेय" ने अपने कर कमलों से लाँच किया। उपस्थित आगंतुकों ने किया तालियों से स्वागत। उन्होने लोगो की फरमाइस का पूरा ध्यान रखते हुए अपनी बेहतरीन अदायगी से लोगो का मनभावन मनोरंजन किया। उनका साथ निभाया मनमोहन तिवारी ने । इससे पहले सरकार मे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सत्यदेव पचौरी ने बाकायदा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।बताते चले बीते पच्चीस सालो से मन्टोरा ग्रुप के परचम तले कम्पनी खाद्य तेल के निर्माण मे विश्व भर मे ख्याति पा चुकी है। कम्पनी के निदेशक ने बताया कि अब संस्थान दून देने वाले पशुवो की सेहत मे सुधार लाने के लिए अनुसःधान कर रहा है। इस मौके पर डिस्टीबूयूटर आदि थे मौजूद।

No comments: