Translate

Tuesday, July 31, 2018

भारी मात्रा मे अवैध असलहा स्वाट टीम ने किए बरामद

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। नवाबगंज इलाके के केसा तिराहा मे मुखबिर की सटीक निशान देही पर एसएसपी अखिलेश कुमार के निर्देश पर उनकी स्वान टीम प्रभारी दिनेश कुमार , एस ओ नवाबगंज सन्तोष कुमार सिंह, कांस्टेबल महेन्द्रपाण्डे, सरेफुहशन, प्रभात कुमार,विजय कुमार,निजामुद्दीन,देवी सिंह,वीरेन्द्रप्रजापती आदि ने अचानक घेराबन्दी कर मन्धनाके बुद्धि निवासी चौहल सिंह से 21तमंचे 315बोर, उसका पुत्र अमित सिंह के पास 8 तमंचे अलावा देव सिंह निवासी सचेण्डी कानपुरदेहात से 6तमंचे 315 बोर बरामद कर जेल भेज दिया। पकडे गए तस्करी की सूचना पहले से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश जी को थी । सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर उक्त लोगो को ज़खीरा के साथ असलहा बनाने के औजार मय भट्टी जब्त कर लिया। फिलहाल यह कहना गलत न होगा कि जबसे व पु अ अखिलेश जी ने चार्ज लिया है पुलिस मे सतर्कता साथ ही तत्परता बढ चली है तभी आए दिन सफलता के झण्डे गाड़ रहे है।

No comments: