आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के नगला तुलसी में करीब रात 10 बजे ओम वीर पुत्र मुकुट सिंह ने सोते समय गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक पास से कोई भी हथियार नहीं मिला है ना किसी भी तरीके की पारिवारिक कलह का होना बताया है। गोली मृतक के सीने में लगी है। आनन फानन में परिजन रात्रि को ही मृतक को श्री कृष्णा हॉस्पिटल आगरा लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजनों ने मृतक को घर ले आये और घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना एत्मादपुर व co छत्ता फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। परिजनों ने किसी भी तरीके की कोई भी रंजिश से मना कर दिया है। अब देखना यह होगा कि मृतक ने आत्महत्या की है या उसका मर्डर हुआ है। क्योंकि मृतक के पास से किसी भी तरीके का कोई भी हथियार बरामद ना होना एक अलग सवालिया निशान खड़ा करता है। मृतक ओमबीर पर तीन बच्चे हैं। वहीं मृतक के भाई ने अज्ञात लोंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment