Translate

Friday, July 27, 2018

ताजनगरी में बारिश की वजह से टूटा 50 साल का रिकॉर्ड बारिश का विकराल रूप देख सहमें शहरवासी

आगरा। ताजनगरी में पिछले दिनों से हो रही बारिश अभी तक राहत और सुकून की बारिश साबित हुई थी। मगर पिछले 24 घंटे के अंदर बीती रात से बारिश ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। शहर से लेकर देहात तक सारे इलाके जलमग्न हो गए हैं तो कई जर्जर बिल्डिंग में भी धराशाई हो गई है। अब आगरा में हालात सामान्य नहीं है। पिछले 50 साल का रिकॉर्ड बारिश ने तोड़ दिया है। मुग़ल रोड केटीएल  के सामने भरा 5-7 फूट पानी बालूगंज में पानी भरा चर्च गेट हुआ पानी से लावालवमनीर बस्तियों में जल भराव से हालत ख़राब है वही बुजुर्गों से बात करने पर पता चला है कि पिछले 50 साल के अंदर आगरा में ऐसी कभी बारिश नहीं हुई जिसने ऐसी आफत बरसाई हो। आसमान से बरसता पानी लोगों के लिए आफत की बारिश साबित हो रही है। चार पहिया वाहन सड़क पर बंद हो गए हैं। दुपहिया वाहन से लोग सफर तय नहीं कर पा रहे हैं। रेलवे लाइन यानी पटरियों पर भी पानी भरा हुआ है। शहर से लेकर देहात सब जगह पानी ही पानी है। आगरा में बारिश और सड़क पर भीषण जलभराव के चलते बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। लोग अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मकानों और दुकानों से पानी बाहर निकाल रहे हैं ।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: