कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर के किला आबादी स्थित पुरातन दत्तात्रेय मन्दिर परिसर मे सदगुरू पुरुषोत्तम दास (जेरे)महाराज की संजीवनी समाधि स्थल पर विश्व गुरू पर्व महोत्सव बडी ही धूम के साथ मनाया गया। इस पुनीत अवश्य पर पूरी रात श्री राम जयराम जयजय राम तेरा अच्छरी मंत्र का संकेत ईश्वरी मे उद्घोष किया गया उपरान्त महाराजश्री की महारथी कर महाप्रसाद का वितरण किया गया।इस अवश्य पर ब्रजराज सिंह, गोपी शुक्ला,शीन राव ,उत्तम सिंह आदि मौजूद थे।उधर साई दरबार मे विशाल भण्डारा चला तो हरीराम,रामधाम,शिवधाम,सोहमधाम मे श्रीमद भागवत कथा का समापन हो गया।
Translate
Friday, July 27, 2018
गुरू महोत्सव पर पूरी रात राम नाम संकीर्तन चला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment